लखनऊ. योगी सरकार ने सूबे में बहुमत की सरकार बनाते ही किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था.गुरुवार को राजधानी के स्मृति उपवन में कर्जमाफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यअतिथि राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई.
कर्जमाफी का प्रमाणपत्र देने के लिए किया गया आमंत्रित
- इस दौरान पांडाल में 7500 किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र देने के लिए आमंत्रित किया गया था.
- इस बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को गोदान पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया.
- कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री दारा सिंह चौहान, ब्रजेश पाठक, स्वाती सिंह, आशुतोष टंडन आदि मौजूद थे.
- इस बीच प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी का स्वागत करते हुए कहा कि ये कर्जमाफी नहीं किसानों को सहयोग है.
- वहीं, डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र और यूपी की सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम कर रही हैं.
- किसानों को सम्बोधित करते हुए वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव से पहले जब भाजपा कर्जमाफी का वादा करती थी तब विरोधी दल मुस्कुराता था.
- मगर हमने अपना वादा पूरा किया.
-
इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भावुक होकर बताया कि बचपन में मेरे खेतों को गिरवी रखना पड़ा था.
-
फिर उसे छुड़ाने के लिए चाय की दुकान लगानी पड़ी थी मुझे. गरीबी क्या है यह मैं अच्छी तरह जानता हूं.
-
वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मंच पर बैठे-बैठे मैं किसानों के चेहरे देख रहा था.
-
पहले भी कई सरकारों को मैंने कर्जमाफी के मसले पर राजनीति करते देखा है. मगर हम लोगों ने किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था जो आज पूरा भी कर दिया.
-
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाइयां देते हुए कहा कि योगी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
-
उन्होंने कहा कि 100 दिन में कर्जमाफी का वादा पूरा करने का करिश्मा सिर्फ योगी सरकार के बस की बात थी जो उन्होंने कर दिखाया.
-
राजनाथ बोले कि हिंदुस्तान में भारत छोड़ो आंदोलन में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिंससा लिया था. किसानों ने देश को हर कदम पर साथ दिया है.
-
उन्होंने ये भी कहा कि 550 बड़ी मंडियों को इन्टरनेट से जोड़ा जाएगा.
65 साल से किसानों के लिए कुछ नहीं हुआ-
- किसानों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले कार्यकम मौजूद सभी मंत्रियों का आभार जाताया.
- उन्होंने अपने भाषण में कहा कि चुनाव प्रचार के समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से हर प्रदेश का किसान कर्जमाफी की बात कहता था.
- कहा, हमने किसानों की जरूरत को समझते हुए कर्जमाफी का वादा किया और आज उसे साकार कर दिया.
- उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है.
- योगी ने कहा कि आज़ादी के 65 साल तक किसानों व गरीबों के बैंक खाते के बारे में नहीं सोचा गया था लेकिन हमारी सरकार ने जनधन खाता खोलकर सभी को सम्मान दिया.
-
योगी ने कहा कि ड्रिप इरिगेशन के लिए हम लघु और सीमांत किसानों को 80-90 फीसदी लाभ देंगे.
-
उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आने के बाद सात लाख से ज्यादा किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का काम किया है.
-
उन्होंने भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए कहा कि हमने देखा है कि नेताओं के बड़े-बड़े मकान बन जाते थे.
-
मगर भाजपा सरकार 10 लाख परिवारों को आवास देने जा रही है.
-
यही नहीं उन्होंने किसानों से कहा कि आधार नंबर अब जनधन खातों से लिंक किया जाएगा ताकि किसानों का हक कोई दूसरा न मार सके.