[nextpage title=”Rajnath Singh” ]
प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के आगे अब एक नयी चुनौती बरक़रार है. नए, मजबूत और बेदाग़ चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की चुनौती, सूत्रों की मानें तो कल विधायक दल की बैठक के बाद यह नाम सार्वजनिक किया जाएगा. ऐसे में राजनाथ सिंह के बयान ने स्थिति काफी हद तक साफ़ कर दी है.
अगले पेज पर देखिये राजनाथ सिंह का बयान
[/nextpage]
[nextpage title=”Rajnath Singh2″ ]
#WATCH: HM Rajnath Singh says talks about his name being in the running for Uttar Pradesh CM are, "unnecessary & futile" pic.twitter.com/o24cxRxwTS
— ANI (@ANI) March 15, 2017
ये सब फ़ालतू बातें हैं- राजनाथ सिंह
- संसद के अंदर जाते वक़्त राजनाथ सिंह ने ANI से कहा कि ये साड़ी चर्चाएं बकवास हैं
- कल उनके विशेष सचिव के 5 कालिदास मार्ग पहुँचने के बाद चर्चाओं का बाजार गरम था
- इसके बाद अब सतीश महाना, सुरेश खन्ना और मनोज सिन्हा के नाम पर चर्चाएँ तेज़ हो गयी हैं
- भाजपा के कुछ समर्थक लक्ष्मीकान्त वाजपेयी को भी मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं
वैसे तो मुख्यमंत्री पद के लिए राजनाथ सिंह, केशव मौर्या, मनोज सिन्हा, सतीश महाना, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा समेत 10 से अधिक नाम रेस में चल रहे हैं. पर इस कड़ी में जो अब राजनाथ सिंह का नाम सबसे मजबूती से लिया जा रहा है. खैर अब ज्यादा वक़्त नहीं है और कल आपको पता लग जाएगा कि कौन बैठेगा 5 KD पर.
[/nextpage]