उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन मेट्रो के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद मंगलवार 5 सितम्बर को लखनऊ मेट्रो के नार्थ-साउथ कॉरिडोर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे। जिस दौरान उद्घाटन से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में अपना संबोधन(rajnath singh statements) किया। गौरतलब है कि, उद्घाटन कार्यक्रम में सूबे के राज्यपाल राम नाईक, दोनों उप-मुख्यमंत्री और योगी कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल हुए थे।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के मुख्य अंश(rajnath singh statements):
ई. श्रीधरन के नेतृत्व में मेट्रो की बड़ी उपलब्धि(rajnath singh statements):
- आज का दिन यूपी के लिए ऐतिहासिक है।
- नवाबों का शहर अब मेट्रो का भी शहर बन गया है।
- ई. श्रीधरन के नेतृत्व में मेट्रो की बड़ी उपलब्धि।
- मेट्रो से आवागमन की सुविधा के साथ ही समय की भी बचत।
- मेट्रो से पर्यावरण को लाभ, विकास भी तेज होता है।
वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ अब लखनऊ में(rajnath singh statements):
- लखनऊ को भी वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ मिलना शुरू हो गयी हैं।
- समय से पहले प्रोजेक्ट पूरा करना आसान नहीं है।
- प्रोजेक्ट जल्दी पूरा होने पर ख़ुशी हुई।
- 8.5 किमी का काम जल्दी पूरा किया गया।
- मुंशीपुलिया तक का काम भी जल्द पूरा होगा।
मेट्रो का निर्माण भविष्य को ध्यान में रखकर(rajnath singh statements):
- भविष्य को ध्यान में रखकर मेट्रो का निर्माण।
- अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीद पथ दिया।
- आउटर रिंग रोड का काम 3 वर्ष मे पूरा हो जाएगा।
- लखनऊ को महानगर के रूप में आदर्श ट्रांसपोटेशन के रूप में देखा जाए।
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: जब लम्बे इंतजार के बाद दौड़ी ‘लखनऊ मेट्रो’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें