[nextpage title=”Charbagh Railway Station” ]
उत्तर प्रदेश की राजधानी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन को रेलवे ने दी कई बड़ी सौगातें। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे में आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान राजनाथ ने यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा का शुभारम्भ किया।
- केन्द्रीय गृहमंत्री और लखनऊ सांसद के साथ इस मौके पर रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहें।
- फ्री WI-FI के साथ ही राजनाथ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर मैकेनाइज्ड लाँड्री मशीन का भी उद्घाटन किया।
- स्टेशन पर WI-FI सुविधा शुरू होने से एक साथ करीब 8 यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर 150 वाई-फाई बॉक्स लगाये गयें हैं।
- इसके साथ ही रेलवे यात्रियों को यहां पर वाटर वेंडिग मशीन के जरिए शुद्ध और शीतल जल भी उपलब्ध करायेगा, जिसका शुभारंभ आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर किया गया।
- आज से चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर यात्री 24 घंटे फ्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
- चारबाग स्टेशन पर यात्री परिसर में एक बार लॉगइन कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वचलित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन व एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण भी किया।
- इसके साथ ही स्टेशन पर बनाये गये डीजल शेड में 10 करोड़ से अधिक की लागत से नया शेड बनाया गया है, जहां एक बार में तीन इंजनों का मेंटेनेंस हो सकेगा।
- कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा, डीआरएम एके लाहोटी, पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, सीनियर डीसीएम अजीत सिन्हा सहित व अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे।
- इससे पहले गृहमंत्री के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे कर्मचारियों ने जमकर बवाल काटा। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहें थे।
- इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा ने बिचौलियों को खत्म कर दिया है, जिसके बाद अब योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहीं हैं।
वीडियो देखें अगले पेज परः
[/nextpage]
[nextpage title=”Charbagh Railway Station 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=G3Noke1meR4&feature=youtu.be
[/nextpage]