प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन से पहले केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर लखनऊ आ रहें हैं। राजनाथ यहां दो दिनों तक रहेंगे। इस दौरान वह एक पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही ऐशबाग मैदान में रामलीला देखने आ रहें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत भी करेंगे।
- भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम की जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि राजनाथ 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- एयरपोर्ट पर महानगर इकाई के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
- एयरपोर्ट से वे सीधे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएगें।
- यह सम्मेलन राजाजीपुरम बी ब्लॉक स्थित पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
- यहां से शाम 7.00 बजे राजनाथ अपने 4, कालिदास मार्ग स्थित आवास पर पहुंचेंगे।
पीएम के साथ देखेंगे रामलीलाः
- 11 अक्टूबर को राजनाथ सिंह सुबह 10 से 11 बजे तक अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद दोपहर 12 बजे सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में महिला सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।
- महिला सम्मान का यह कार्यक्रम स्व. डी.पी. बोरा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
- वहीं, शाम 4.55 बजे वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
- जहां वे पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे।
- राजनाथ पीएम मोदी के साथ ऐशबाग रामलीला समिति के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- इसके बाद राजनाथ मंगलवार को रात 7.50 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।