गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने बीजेपी द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पंकज सिंह ने कहा कि वह पिछले कई सालों से टिकट की उम्मीद ना रखते हुए संगठन को मजबूत करने पर ही ध्यान दे रहे थें।
पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसे निभाऊंगा
- पंकज सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों में उन्होंने सिर्फ पार्टी और संगठन मजबूत करने का काम किया है।
- उनका पूरा ध्यान केवल इसी ओर था।
- लेकिन 15 साल जमीनीस्तर पर काम करने के बाद पार्टी ने खुदी ही मुझे टिकट दिया है।
- उन्होंने कहा कि उम्मीदवार घोषित किया गया हूं, तो अब चुनाव भी लडूंगा।
- पंकज सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी टिकट की चाहत नहीं रखी।
- पार्टी के शीर्ष नेता फैसला करते है कि कौन चुनाव में लड़ेगा,
- पार्टी ही फैसला लेती है कि किसे वह अपना उम्मीदवार बनाएंगी।
- मैं बस पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं।
- पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मेरे नाम पर फैसला लिया है, तो मैं अब इस चुनौती को निभाऊंगा।
- जानकारी हो कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का नाम बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया गया।
- बीजेपी ने पंकज सिंह को नोएडा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।