उत्तर प्रदेश के झांसी में आज राजनीति विकास मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल प्रजापति ने प्रजापति समाज और मिट्टी के बर्तन बना कर अपनी रोज़ी रोटी चलाने वालों की समस्या पर बात की.
राजनीति विकास मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल प्रजापति ने की UttarPradesh.Org से बात:
- कहा, हमारा प्रजापति समाज सबसे पिछड़ा समाज है.
- पहले हमारे समाज में मिट्टी के बर्तन बनाना मुख्य व्यवसाय बर्तन बनाना था.
- जब से फ्रिज, प्लास्टिक के गिलास आदि बाजार में आ गए, तब से लोगों ने कुल्हड़, मिट्टी के बर्तन आदि खरीदना बंद कर दिया.
- जिसके कारण प्रजापति समाज आज भुखमरी की कगार पर आ गया.
- क्या बड़े, क्या छोटे बच्चे भी अपने माता पिता का हाथ बटाते है.
- अब केवल दीपावली के समय दीपक मात्र बाजार में बिकते है.
- वो भी जब पूरा परिवार मिलकर दीपक बनाता है
- और बाजार में दिन भर में चार सौ से पांच सौ रुपए में अपना सामान बेचते है.
- तब जाकर शाम को परिवार को भोजन की व्यवस्था होती है.
- तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रजापति समाज के लिए माटी काला बोर्ड के गठन के लिए प्रस्ताव भी रखा.
- जिससे प्रजापति समाज को नई दिशा और रोजगार के अवसर भी मिल सके।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]