सपा कांग्रेस में गठनबंधन के बाद यूपी के सियासी गलियारों का माहौल गर्म होने लगा है. बता दें कि सपा कांग्रेस गठबंधन के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बयानबाजी भी शुरू हो गई.ऐसे में सर्व संभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक एंव बालीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने भी अपनी चुप्पी तोङते हुए इस गठबंधन में हमला बोला है.
दुर्भाग्य है कि जो सत्तासीन सरकार को गठबंधन की जरूरत पङ रही हैं
- सपा कांग्रेस गठबंधन को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से बयां बाज़ी शुरू हो गई है.
- ऐसे में सर्व संभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक एंव बालीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस गठबंधन पर हमला बोला है.
- राजपाल यादव ने कहा कि “इससे बङा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि जो सरकार सत्ता मे हो उसे गठबंधन की जरूरत पङ रही हो”
- उन्होंने ये भी कहा कि “ये गठबंधन नहीं लग रहा है इसमे सिर्फ गाठे ही गाठे दिख रही है.”
- राज्पाय यादव ने ये भी कहा कि “इन लोगो ने राजनीति को व्यापार का अड्डा बना लिया है.”
- उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि ये सभी राजनीतिक छोड़कर फिल्मों में काम करें.
- उत्तर प्रदेश में गाँव के हालात को उजागर करते हुए राजपाल ने कहा की अगर आप गाँव चले जाएं तो 1935 का भारत देखने को मिल जाएगा. इन लोगो ने छोङ तोड़ गठजोड़ की राजनीतिक का अड्डा बना रखा है.
- उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश नहीं अब सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है.
- राजपाल ने साथ ये भी कहा कि उनको सीटे मिलती है और अगर बहुमत के करीब सरकार को समर्थन देने की बात आती है. तो वो समर्थन तब देंगे जब पार्टी उनके एजेंडे को ध्यान मे रखेगी.”
- वरना वह किसी को समर्थन नही देंगे.
ये भी पढ़ें :गंगा नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें