अखिलेश सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए लखनऊ के पूर्व डीएम राजशेखर को मंडी परिषद का निदेशक बनाया है। इससे पहले सरकार ने लखनऊ डीएम रहें राजशेखर को बरेली का डीएम बनाया था। प्रदेश सरकार ने रविवार को 11 आईएएस ऑफिसरों के तबादले कियें।
- कुछ दिन पहले ही सरकार ने राजशेखर को बरेली का डीएम बनाया था।
- अब अपना फैसला वापस लेते हुए उन्हें मंडी परिषद का निदेशक बनाया गया है।
- कहा जा रहा है कि सरकार ने उन्हें उनके अच्छे काम का इनाम दिया है।
- इससे पहले राजशेखर के तबादले का खासा विरोध भी हुआ था।
- राजशेखर को मंडी परिषद का निदेशक बनाने के साथ ही अब पंकज यादव को बरेली का डीएम बनाया गया है।
- इसके साथ ही उन्हें मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी भी दी गई है।
- रविवार को इटावा और औरैया के डीएम को भी हटा दिया गया।
- इन जिलों में अभी नए डीएम की तैनाती नहीं की गई है।
- मथुरा के डीएम निखिल चंद्रा को हटाकर नितिन बंसल को नया डीएम बनाया गया है।
सत्येंद्र सिंह ने संभाला लखनऊ डीएम का कार्यभार
लखनऊ में ‘मेगा गंजिंग कार्निवल’ आज, जाने क्या है ख़ास!
राजशेकर के तबादले का जमकर हुआ विरोधः
- यूपी की राजधानी लखनऊ के डीएम राजशेखर के तबादले पर सवाल खड़े हो गए थें।
- कहा जा रहा था कि मुलायम कुनबे की जमीन कॉमर्शियल करने पर आपत्ति करने के चलते ही लखनऊ के डीएम राजशेखर हटाए गए।
- राजशेखर को प्रधानमंत्री की तरफ के उनके अच्छे काम के लिए सम्मान भी मिल चुका है।
- उनके तबादले का फैसला आने के बाद लखनऊ के लोगों ने सरकार को निशाने पर ले लिया था।
- राजशेखर के तबादले की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी।
- जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए उन्हें लखनऊ में ही रखने का निर्णय लिया।