Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्यसभा चुनावः क्रॉस वोटिंग बिगाड़ सकती है दिग्गजों का खेल, यूपी पर रहेगी नजर

rajyasabha election

सात राज्यों से राज्यसभा की 27 सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। मौजूदा चरण की कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर बिना मतदान के फैसला हो चुका है और अन्य 27 सीटों के लिए होने वाले वोटिंग में क्रॉस वोटिंग खेल ख़राब कर सकती है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा की कुछ सीटों पर सबकी नजर रहेगी।

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल और वरिष्ठ वकील आर के आनंद समेत कई जाने माने उम्मीदवारों के भाग्य का आज होना है।

उत्तरप्रदेश पर रहेगी सबकी नजर 

सिब्बल को इस बात से थोड़ी से उम्मीद है कि मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक तनखा के लिए जरूरी एक वोट के लिए कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 29 विधायक हैं। सिब्बल को राज्यसभा में पहुंचने के लिए पांच और वोट चाहिए।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा ने अमर सिंह, रेवती रमण सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा समेत सात उम्मीदवारों को खड़ा किया है। पार्टी की मुश्किल ये है कि सातवें उम्मीदवार को प्रथम प्राथमिकता वाले नौ वोटों की कमी है, जो सपा के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

उधर सपा को अजित सिंह की आरएलडी की तरफ से समर्थन का वादा मिला है जिसके पास आठ विधायक हैं। बीजेपी ने शिव प्रताप शुक्ला को खड़ा किया है, जिन्हें उसके 41 विधायकों का वोट मिलना तय है। इस प्रकार प्रीति महापात्र के लिए सात वोट बचते हैं और बिना बड़े क्रॉस वोटिंग के खेल के प्रीति महापात्रा की राह मुश्किल ही लग रही है।

Related posts

Exclusive- हरदोई-मकान में घुसे तेंदुआ से हुऐ घायलों कों निकालने में मिली सफलता-देखें वीडियो।

Desk
3 years ago

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में महिला मरीज से डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास

Sudhir Kumar
6 years ago

जिले में भूमाफिया हुए बेलगाम, अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित पक्ष पर जानलेवा हमला, हमले में एक बच्चे सहित कुल 4 लोग घायल, पीड़ित को तलवार मारने के प्रयास में खुद दबंग भी हुआ घायल.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version