उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रेल हादसे में यकायक तेजी आई है, बीते 6 महीनों में प्रदेश 3 बड़े रेल हादसे देख चुका है। इसी क्रम में शनिवार 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में राज्यरानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है।
रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर: 0121-6401215
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया मुआवजा:
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को मुआवजे की घोषणा कर दी है।
- CM योगी ने गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार,
- आंशिक रूप से घायलों को 25 हजार मुआवजे की घोषणा की है।
रेलवे ने दी आर्थिक मदद:
- राज्यरानी एक्सप्रेस हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने भी घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
- जिसके तहत मंत्रालय ने सभी घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जाँच के आदेश:
- केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रामपुर रेल हादसे में जांच के आदेश दे दिए हैं।
- हादसे की जांच एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड करेगी।
- केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
- उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, हादसे के पीछे यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।
- घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
टूटी पटरी का वीडियो:
#रामपुर पटरी से उतरी राज्यरानी एक्सप्रेस और टूटी हुई पटरी @RailMinIndia @sureshpprabhu pic.twitter.com/q6txAbD4qu
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 15, 2017
स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा:
- रामपुर के कोसीपुल के पास राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
- जिसके बाद स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुँच चुका है।
मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों को सुरक्षित निकालने का क्रम जारी! @RailMinIndia @sureshpprabhu pic.twitter.com/rbYt7a0T93
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 15, 2017
- इसके साथ ही घायलों को निकालने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है।
#rajyaraniexpress पटरी से उतरी राज्यरानी एक्सप्रेस! स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद। @RailMinIndia @sureshpprabhu pic.twitter.com/8Fch6G8aqp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 15, 2017
राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे:
- सूबे में बीते कुछ दिनों से लगातार रेल हादसे हो रहे हैं।
- इसी क्रम में शनिवार को सूबे में एक और रेल हादसा हो गया है।
- हादसे में राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
- यह हादसा सूबे के रामपुर जिले में हुआ है।
- हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रामपुर के कोसीपुल के पास की घटना! @RailMinIndia pic.twitter.com/G29aJbmTEi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 15, 2017
मेरठ से लखनऊ जा रही थी ट्रेन:
- सूबे के रामपुर जिले के कोसीपुल के पास राज्यरानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है।
- राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से चलकर राजधानी लखनऊ आ रही थी।
- हादसे में घायलों या मृतकों की स्थिति पर अभी कोई पुष्टि नही की गयी है।