“महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता”- विषय पर 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल चिन्मय वर्मा व प्रशासनिक अधिकारी मेजर कल्पना के दिशा निर्देशन में एनसीसी अधिकारी मेजर डॉक्टर मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में ढेरों स्लोगन व  पोस्टर लेकर अशोक मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश  एनसीसी निदेशालय से हजरतगंज चौराहे तक रैली निकाली.

बता दें की नेशनल कैडेट कॉर्प्स यानि NCC के कैडेट्स, खासकर की महिला कैडेट्स आये दिन कोई  न कोई जागरूकता रैली निकलते ही रहते हैं.  इनका मकसद समाज में जागरूकता फैलाना है, फिर चाहे वो, महिला सशक्तिकरण पर हो या भ्रूण हत्या या फिर बेटियों की शिक्षा पर.

इस बार इन NCC गर्ल्स कैडेट्स का उद्देश्य समाज में महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना था, जो अक्सर महिलाएं अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में, अपने परिवार का ख्याल रखते रखते भूल जाती हैं. जब तक महिला खुद स्वस्थ नहीं रहेगी, वो अपने परिवार को स्वस्थ कैसे रखेगी? और स्वस्थ तन तो स्वच्छ तन से ही मिलता है.

प्रतापगढ़: सरकारी विद्यालयों का भगवाकरण जारी, विपक्ष ने उठाये सवाल

शामली: यात्री बस पानी से भरे अंडरपास में फंसी

योगी सरकार की ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में PM सहित अंबानी-अडानी होंगे शामिल

सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज, रात में बेहद खास होगी खगोलीय घटना

पीएम मोदी के लखनऊ दौरे से पहले शहर में मची ‘नमो चाय’ की धूम

लखनऊ: राजनीतिक वर्चस्व को लेकर भिड़े बसपा और सपा नेता

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें