सपा में पारिवारिक कहल, संगठन पर कब्जे और वर्चस्व स्थापित करने की जंग के बीच पार्टी से निष्कासित किये गए प्रो. रामगोपाल ने सपा प्रमुख पर हमला किया। रामगोपाल ने मुलायल सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वह कोई सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं।
मुलायम सिंह पर बरसे रामगोपाल :
- रामगोपाल 1 जनवरी के अधिवेशन को मुलायाम द्वारा असंवैधानिक बताने के लिए उन पर भड़क उठे।
- उन्होंने कहा कि मुझे भी संविधान के बार में जानकारी है।
- वह (मुलायम सिंह) सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं है।
- उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही मुलायम के खिलाफ यह बयान दिया।
- साथ ही उन्होंने कहा सब जानते है कि अब कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है।
जिन्हें आपत्ति वह जाएं चुनाव आयोग :
- राम गोपाल ने चुनाव चिन्ह को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखें।
- उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मिलने के लिए कोई समय नहीं मांगा है।
- उन्होंने कहा, जिन्हें आपत्ति है, वह लोग चुनाव आयोग जाएं।
- इससे पहले सपा प्रमुख मुलायम सिंह और शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं।
- उन्होंने चुनाव आयोग से मिलने के लिए समय मांगा है।
- यहां पर उनकी चुनाव आयुक्त से शाम 4.30 बजे मीटिंग है।
- मीटिंग में चुनाव चिन्ह की दावेदारी पर मुलायम सिंह अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें – पीएम के आगमन से लखनऊ हुआ मोदी मय – ओम माथुर