Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बिहार में शराबबंदी से राजस्व को होगा नुकसान: सपा महासचिव

उत्तर प्रदेश में 15 मई से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी अभियान अभी से राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता और महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को आड़े हाथ लिया।

रामगोपाल यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की एक छोटी सी पार्टी के अध्यक्ष हैं और लेकिन उनका सपना पूरे देश का है। उनके ये सपने देखने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ये सपने कभी पूरे नहीं होंगे।

बिहार में शराबबंदी से राजस्व को होगा नुकसान

उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर बयान देते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में शराब तो बंद करवा दी है, लेकिन उनके इस फैसले से राजस्व को नुकसान भी होगा। निकट भविष्य में नीतीश राजस्व में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए रूपये मांगते नजर आयेंगें।

उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर व्यंग करते हए कहा कि बिहार में शराब बैन होने के बाद से वहां के नेता और पुलिस वाले उत्तर प्रदेश में शराब पीने आ रहे हैं।

बेनी प्रसाद वर्मा के बारे में बोले रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा एक मजबूत नेता हैं और उनकी पकड़ भी अच्छी है। उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को फायदा पहुंचेगा।

Related posts

चौधरी चरण सिंह विवि के एमबीबीएस का पर्चा लीक, परीक्षा रद्द

Bharat Sharma
7 years ago

एलडीए की अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई पड़ी सुस्त

Vasundhra
7 years ago

बहराइच: घाघरा के पानी में ‘घिरे’ कई गाँव!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version