Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामगोविंद चौधरी ने मायावती को बताया पीएम का उम्मीदवार

ram govind chaudhary

फूलपुर और गोरखपुर में हुए उपचुनावों में भारी अंतर से भाजपा को हराने के बाद से सपा और बसपा दोनों ही काफी खुश हैं। दोनों पार्टियों की नयी दोस्ती की खबरें इन दिनों सियासी गलियारों में छाई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बसपा सुप्रीमों मायावती के घर जाना एक अलग ही तरफ इशारा कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश के सबसे करीबी ने उन्हें नहीं किसी और को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है।

सपा-बसपा में आयी जान :

कुछ दिनों पहले हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी की जोरदार जीत हुई है। सपा की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई जान आ गई है। इसके साथ ही 2019 में भी सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालाँकि दोनों पार्टियों की तरफ से लोकसभा चुनावों में गठबंधन करने पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच सपा के कद्दावर नेता ने दल अध्यक्ष अखिलेश यादव की जगह मायावती को पीएम उम्मीदवार मान लिया है। सपा नेता के इस बयान के बाद से पार्टी में कई चर्चाएँ हो रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: 9वीं के छात्रों ने बनाया वाइस कमांड के जरिये काम करती ऑटोमैटिक व्हील चेयर

पूर्व मंत्रीं ने दिया बयान :

2019 में दोनों पार्टियों के गठबंधन पर सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि मायावती तो असल में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। वहां मौजूद मौजूद भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मायावती प्रधानमंत्री बनेंगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे। रामगोविंद चौधरी ने जगदंबिका पाल पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 का चुनाव आते-आते जगदंबिका पाल जी हमारे गठबंधन में शामिल हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जो पार्टी जीतती है, ये उसी में शामिल हो जाते हैं। जगदंबिका पाल ने इसका जवाब दिया कि मैने राहुल गांधी के कम्यूनिकेशन गैप के चलते कांग्रेस छोड़ी थी और अब जीवन भर भाजपा में रहूंगा।

 

ये भी पढ़ें: Exclusive: योगी के भाषण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित सोते रहे कई मंत्री

Related posts

गायत्री प्रजापति केस में पीड़िता का कलमबद बयान दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

Sudhir Kumar
8 years ago

छात्रों का धर्म केवल शिक्षा ग्रहण करना- राज्यपाल राम नाईक

Divyang Dixit
7 years ago

जैनपुर upsidc के पास हाइवे पर बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार अमर सिंह की मौके पर मौत, दो साथी गम्भीर रूप से हुए घायल, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version