भगवान् राम की जन्मभूमि अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद विवादित परिसर में रामलला के अस्थाई मंदिर में 5 जुलाई साल 2005 को आतंकी हमला किया गया था. इस हमले की आज 12वीं बरसी है. इस हमले को आज 12 साल पूरे हो गए लेकिन मंदिर परिसर में फिदायीन आतंकी हमला करने वाले आतंकियों को अब तक सजा नही मिली है. बता दें कि इस आतंकी हमले में पकडे गए 6 आतंकी प्रदेश की नैनी जेल में बंद हैं.
मुठभेड़ में मरे गए थे 5 फिदायीन आतंकी-
- 5 जुलाई साल 2005 में अयोध्या स्थित रामलला के अस्थाई मंदिर में आतंकी हमला किया गया था.
- इस आतंकी हमले के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने 5 आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था.
- जब कि 6 आतंकियों को पकड़ लिया गया था.
- जो की आज भी नैनी जेल में बंद हैं.
- पकडे गए इन आतंकियों के नाम आसिफ इकबाल, इरफ़ान ,अज़ीज़ ,शकील और नसीम हैं.
- इन आतंकियों के खिलाफ इलाहाबाद सेशन कोर्ट में पिछले 11 सालों से मुकदमा चल रहा है.
- गौरतलब हो कि पहले इनकी सुनवाई फ़ैजाबाद कोर्ट में की जा रही थी.
- लेकिन 20 सितम्बर साल 2006 में वकीलों द्वारा इसका विरोध किया गया था.
- जिसके बाद इनका केस इलाहाबाद स्थानांतरित कर दिया गया था.
- इस आतंकी हमले में 2 स्थानीय नगरी विस्फोट की चपेट में आ गये थे.
- जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.