उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौ प्रेम किसी से छिपा हुआ नहीं है। सीएम योगी के गोरखपुर स्थित आवास में भी काफी गायों का पालन होता है। मगर यूपी के ही फतेहपुर जिले के गाँव में गायों की हालत देख कर कहना (ram karan yadav) गलत नहीं होगा, योगी सरकार में रोती गाय, बिलखता ग्वाला
शासन से लगा चुका है गुहार :
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार गौ रक्षा के लिए कड़े कदम उठा चुकी है।
- लगातार गायों के जीवन को अच्छा बनाने के लिए सरकार सभी प्रयत्न कर रही है।
- मगर फिर भी जमीनी स्तर पर गायों की हालत में कोई फर्क नहीं आया है।
- फतेहपुर जिले की खागा तहसील के अभयपुर गाँव में गायों की दुर्दशा दयनीय हो गयी है।
- यहाँ की हालातों को देख कर कहना गलत नहीं होगा, योगी राज में रोती गाय, बिलखता ग्वाला।
- रामकरण यादव जो अभयराजपुर में गौशाला चलाते हैं, रोकर हालात बयाँ करते हैं।
- वे खुद के लिए बड़ी मुश्किल से 2 समय की रोटी का जुगाड़ कर पाने में सफल होते हैं।
- 70 साल के ये बुजुर्ग लगभग अकेले ही 54 गायों के भरण पोषण का काम देखते हैं।
- अभी तक रामकरण जिस जगह गाय बाँधते थे, वो भी उन्हें खाली करनी पड़ रही है।
- फिर भी खुले आसमान के नीचे गायों के भरण-पोषण में लगातार लगा हुआ है।
- बुजुर्ग ने शासन से लेकर सत्ता के नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने की पूरी कोशिश की।
- अब तो गौसेवक का कहना है कि अगर किसी ने मदद नहीं की तो गायों के साथ खुद जहर खा लूँगा।
- सवाल है कि योगी-मोदी सरकार में आखिर इस गौसेवक की कोई क्यों नहीं सुन रहा है।
https://youtu.be/yTR9QP4z4pw