उत्तर प्रदेश की राम जन्मभूमि अयोध्या में बीती रात विश्व हिन्दू परिषद् कार्यशाला से राम मंदिर माडल और उसके पास रखे दान पात्र को चुराने की असफल कोशिश करने का मामला सामने आया है. बता दें कि अयोध्या के रामघाट चौराहा पर स्थित कारसेवक पुरम कार्यशाला में लोहे की जाली के अन्दर श्रद्धालुओं और राम भक्तों के दर्शनार्थ राम मंदिर का माडल रखा गया था.
ये है पूरा मामला
- यूपी के अयोध्या में बीती रात VHP प्रांतीय कार्यशाला में रखे राम मंदिर का माडल और दानपात्र को चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है.
- बता दें की रामघाट चौराहा पर स्थित कारसेवक पुरम VHP कार्यशाला में ये माडल लोहे की जाली के अन्दर रखा गया था.
- कार्यशाला में राम मंदिर का ये माडल श्रद्धालुओं और राम भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया था.
- जिसे 15/16 जनवरी की रात चुराने का असफल प्रयास किया गया.
- इस बात की पुष्टि विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने की है
- हालांकि इस घटना के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी इस बात का अभी स्पष्ट पता नही चल पाया है.
- लेकिन अपराधियों ने जिस प्रकार दानपात्र को क्षति पहुंचाई है उसे देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद दान के रुपयों को चुराने की मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया हो.
- कार्यशाला प्रभारी अन्नूभाई सोमपुरा का कहना है कि दानपात्र श्री राम जन्मभूमि के माडल की गुमटी में रखकर ताला बंद कर दिया गया था.
- जिसेक बाद चोरों ने गुमटी की जाली को काटकर अंदर प्रवेश किया और दानपात्र को भी क्षति पहुंचाई है.
- उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी विहिप के अधिकारियों को दी गई है.
- लेकिन अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करवाने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें :रिक्शे पर बैठ बसपा प्रत्याशी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियाँ!