भाजपा के राम मन्दिर बनाने के संकल्प पर बात करते हुए रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने केंद्र की मोदी और योगी सरकार सलाह दी की यह समय राम मन्दिर बनवाने के लिए सही है और अगर प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी मन्दिर बनवाने में असफल होते है तो जनता का उन पर से विश्वास उठ जायेगा.
रानलला जहां है मंदिर वहीं बनेगा:
उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास एक आयोजन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोनों सरकारे मिल कर मंदिर बनवाने में नाकाम रही तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों का भरोसा खो देंगे.
उन्होंने कहा, “सरकार को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में मोदी सरकार केंद्र में है और योगी सरकार राज्य का नेतृत्व कर रही हैं.” इसी के साथ उन्होंने कहा, राम मंदिर बनवाने में जो कुछ भी बाधा आ रही है, उसे दूर होना चाहिए ताकि इसका निर्माण संविधान के दायरे में हो सके. नृत्य गोपाल दास ने आगे बताया कि अगर केंद्र की मोदी सरकार और योजी सरकार इसे बनाने में नाकाम रही तो वे निश्चित रूप से लोगों का विश्वास खो देंगे और फिर केंद्र और राज्य की सत्ता में काबिज़ नहीं हो पाएंगे.”
‘एक लंबे समय के लिए अवसर खो दिया जा सकता है.
केंद्र और राज्य सरकारों से जनता को उमीदें :
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि रामलला जहां विराजमान है, मंदिर वहीं बनेगा. संसार की कोई भी ताकत मंदिर बनने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संसद में कानून बनेगा और फिर श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा.
पत्रकारों से बात करते हुए न्यास अध्यक्ष ने कहा कि सभी को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए. लेकिन लोगों को बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मंदिर विवाद को हिंदुओं और मुस्लिमों को बातचीत के माध्यम से हल कर लेना चाहिए.
इसी के साथ उन्होंने इस समय को सबसे उपयुक्त मानते हुए कहा कि मन्दिर निर्माण के लिए यह समय सही है. अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार अब भी मन्दिर बनवाने में असफल रही है, तो वे यह मौका लंबे समय के लिए खो सकते है.