उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए माँ-बेटी से गैंगरेप के मामले में सूबे के गवर्नर राम नाईक ने बयान दिया है।
मुख्यमंत्री की कार्रवाई की तारीफ:
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने बुलंदशहर में हुए गैंगरेप के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है।
- साथ ही गवर्नर ने सीएम की कार्रवाई को सराहनीय काम बताया।
- उन्होंने कहा कि, घटना के तुरंत बाद सीएम ने सभी बड़े अफसरों को घटनास्थल पर भेजा।
- गवर्नर ने कहा कि, सीएम अखिलेश यादव की लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई बिलकुल सही, साथ ही प्रदेश सरकार ये सुनिश्चित करे कि प्रदेश में ऐसी घटनाएँ न हों।
- गवर्नर राम नाईक ने ये भी कहा कि, प्रदेश सरकार सबको सुरक्षा मुहैया कराये।
सीएम एसएसपी समेत पूरा थाना कर चुके हैं सस्पेंड:
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा गैंगरेप मामले की कार्रवाई को सराहनीय कदम बताया है।
- सीएम अखिलेश ने घटना से क्षुब्ध होकर एसएसपी बुलंदशहर समेत पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया है।
पूरी घटना:
- बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मां-बेटी से सामूहिक दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना हुई थी।
- जिसने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।
- नोएडा से शाहजहांपुर कार से जा रहे एक परिवार को कोतवाली देहात इलाके के पास दोस्तपुर गांव में 10-12 बदमाशों ने रोक लिया था।
- शुक्रवार रात 12 बजे दंपति अपनी 14 वर्षीय बेटी, भाई-भाभी और भतीजे के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहजहांपुर निकले थे।
- करीब डेढ़ बजे दोस्तपुर हाईवे के पास किसी ने कार के सामने कुछ फेंका जिससे तेज आवाज हुई, लेकिन चालकर ने कार नहीं रोकी।
- फिर 200 मीटर आगे जाने पर दोबारा इसी तरह की आवाज हुई तो चालक ने कार रोक दी।
- उसके बाद पीछे से आ रही कार से बदमाश उतरे और पूरे परिवार को बंदूक की नोंक पर फ्लाईओवर के नीचे ले गयें।
- दोनों महिलाओं और बेटी को कार के साथ फ्लाईओवर के नीचे ले जाकर बदमाशों ने मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
- हथियारों के बल पर कार में सवार परिवार से डकैती और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
- ये बदमाश हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में कार समेत पूरे परिवार को ले गए।
- बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके पास मौजूद नकदी, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।
- पुलिस को पूर मामले की तीन घंटे तक भनक ही नहीं लगी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार