उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज राज्यपाल राम नाईक ने राष्ट्रीय सेवा योजना ‘एनएसएस’ से जुड़े 12 छात्र-छात्राओं को पदक दे कर सम्मानित किया. बता दें कि छात्र-छात्राओं का यह दल 26 जनवरी 2017 को दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ था. इस अवसर पर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार सोती, विशेष सचिव उच्च शिक्षा प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारीगण एवं शिक्षक मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेना है गौरव का विषय-राज्यपाल

  • छात्र-छात्राओं ने से बात करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गौरव का विषय है.
  • उन्होंने कहा की इससे मन में आत्मविश्वास जागृत होता है.
  • इस दौरान राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने देश , उसकी विभिन्न भाषाओँ , अलग अलग रहन सहन और खान पान के बारे बताया.
  • राज्यपाल ने उन्हें उत्तर प्रदेश के बारे में भी बताया.
  • उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश करीब 21 करोड़ आबादी वाला बड़ा प्रदेश है.
  • साथ ही उन्हों ने बताया कि विश्व में आबादी के लिहाज से केवल चार देशों ब्राजील, इण्डोनेशिया, चीन और अमेरिका की आबादी उत्तर प्रदेश से अधिक हैं.

मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करे-

  • इस दौरान राज्यपाल ने NSS छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस और मतदान के सम्बन्ध और महत्व को भी बताया.
  • राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश ने अपना संविधान आत्मसात किया था.
  • इसी संविधान में 18 वर्ष एवं इससे ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को मतदान करने का अधिकार दिया है.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मतदाता उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें.
  • ताकि प्रदेश भर में शत-प्रतिशत मतदान किया जा सके.
  • इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने छात्र-छात्राओं को अपने संस्मरणों पर आधारित संकलन ग्रंथ ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ के बारे में भी बताया
  • उन्होंने कहा कि जो आगे बढे़गा वहीं नेतृत्व करेगा.
  • राज्यपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडे़ छात्र-छात्राओं को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की प्रति भी भेंट की.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें