उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री आजम खां के विवाद के बीच विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मध्यस्थता की है। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से कहा है कि आजम खां उनसे मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
अलीगंज के ललित कला अकादमी प्रांगण में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए आए राज्यपाल ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि विधानसभा में उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए और टिप्पणियां की गई हैं, उसकी उन्होनें पूरी जानकारी मांगी है। वह विधानसभा में दिये गये आजम खां के बयानों की समीक्षा करेंगे और यदि बयानों में कुछ गलत पाया जाता है तो उस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
राज्यपाल राम नाईक ने आजम खां के बयान की सीडी मांगने पर बोले कि बोलने की आजादी सभी को है, पर जब आप सदन में हों ते संसदीय परम्परा के भी कुछ नियम होते हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पूरी जानकारी मिलने के बाद वह इस मामले में कोई निर्णय करेंगे। मालूम हो कि, नगर निगम संशोधन विधेयक रोके जाने से नाराज आजम खां ने 8 मार्च को विधानसभा में राजभवन कार्यप्रणाली और राज्यपाल पर निशाना साधते हुए तल्ख टिप्पणियां की थीं।