उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक आज बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति सम्मेलन में शामिल होंगे। गवर्नर इस सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे।

ये होंगे मुख्य विषय:

  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में आज होने वाले कुलपति सम्मेलन में छात्रसंघ चुनाव पर चर्चा की जाएगी।
  • इसके अलावा सम्मेलन में शिक्षा में अच्छी गुणवत्ता लाने और सुधार के सुझाव मांगे जायेंगे।
  • कार्यक्रम में यूनिवर्सिटीज में बैठकों की स्थिति और परीक्षा से जुड़े शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श किया जायेगा।
  • इसके अलावा शैक्षिक वर्ष 2016-17 में प्रवेश की सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरा करने पर विचार विमर्श किया जायेगा।
  • कार्यक्रम में यूनिवर्सिटीज होने वाले दीक्षांत समारोह की रूपरेखा, फीस निर्धारण की प्रक्रिया , स्ववित्त पोषित कोर्स, नियुक्त शिक्षकों को विश्वविद्यालय अधिनियम में शामिल करने आदि विषयों पर विचार किया जायेगा।
  • इसके अलावा यूनिवर्सिटीज में विशिष्ट अवसरों और विषयों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग, पुस्तकालय एवं वाचनालय का सदुपयोग, प्रशिक्षणों के आयोजन, शोध प्रयोगशालाओं पर उपलब्ध सुविधाओं का सदुपयोग सम्बन्धी विषयों पर सभी अपने विचार रखेंगे।

गवर्नर का कार्यक्रम:

  • उत्तर प्रदेश के गवर्नर आज बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में कुलपति सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस दौरान राज्यपाल करीब 12.05 बजे झाँसी हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
  • करीब 12.15 बजे वो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।
  • 45 बजे से 01.30 बजे तक कुलपतियों के पहले चरण की बैठक होगी।
  • दूसरे चरण की बैठक 2.05 बजे से शुरू होगी जो शाम 03.10 तक खत्म होगी।
  • इसके बाद 03.15 बजे गवर्नर राम नाईक मीडिया से मुखातिब होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें