उत्तरप्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश भर में राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। किसी भी पार्टी की जीत के लिए वोटों की संख्या बेहद मायनें रखती है। ऐसे में चुनाव आयोग से लेकर विभिन्न संस्थाए मतदाताओं को वोट की ताकत समझाने में लगी हुई है।
लोकतंत्र के लिए जरूर मतदान :
- उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नार्इक भी मतदाताओं को वोट की ताकत समझाने में जुटे हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है।
- मतदाताओं यह बात बेहद गंभीरता से लेनी चाहिए।
- उनका एक वोट सही और गलत के बीच फैसला करने में निर्णायक होता है।
- उन्होंने यह बात सीतापुर के नैमिषाराण्य में कहीं।
- यहां पर राज्यपाल कालीपीठ में महाराष्ट्री धर्मार्थ समारोह में शिरकत कर रहे थे।
- उन्होंने कहा कि नैमिषाराण्य धर्म और अध्यात्म का केंद्र है।
सपा के विवाद पर जवाब :
- राज्यपाल राम नाईक ने समाजवादी पार्टी के विवाद पर अपने विचार देने से इंकार किया।
- उन्होंने कहा कि सपा में चुनाव चिन्ह को लेकर जो भी विवाद है,
- जिस पर चुनाव आयोग फैसला करेगा।
यह भी पढ़ें – सीएम अखिलेश यादव ने तैयार कर लिया पार्टी प्रचार का खाका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##up_election_2017
##upelection2017
#democracy
#election commission will take dission
#governer Ram naik
#governor of uttar pradesh ram naik
#governor ram naik statement
#governor ram naik statement over cm akhilesh
#governor ram naik statement over samajwadi party
#Ram Naik
#voting is essential for democracy
#उत्तरप्रदेश
#उत्तरप्रदेश राज्यपाल राम नार्इक
#नैमिषाराण्य
#राज्यपाल राम नार्इक