[nextpage title=”next” ]
लेसा (mvvnl lesa) लाखों रुपये के बिजली बकाएदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है है. लेसा ने टॉप 30 डिफाल्टरों की लिस्ट जारी की. आश्चर्यजनक रूप से इस लिस्ट में यूपी के एक पूर्व सीएम का नाम भी शामिल है.
टॉप 30 डिफाल्टरों की लिस्ट में यूपी के एक पूर्व सीएम भी :
[/nextpage]
[nextpage title=”next” ]
- लेसा ने बिजली बिल वसूली में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
- जिन 30 डिफाल्टरों की लिस्ट जारी की गई है उसमें यूपी के एक पूर्व सीएम रामनरेश यादव का नाम भी शामिल है.
- दिवंगत रामनरेश यादव के मॉल एवेन्यू स्थित मकान पर 31 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है.
- LESA के मुताबिक, इस बिल की वसूली उनके परिवार के सदस्यों से की जाएगी.
- बिजली बिल न मिलने की स्थिति में कनेक्शन भी काटा जा सकता है.
करोड़ों के बकायेदार भी:
- बकाएदारों की इस सूची में कई व्यावसायिक संस्थानों के भी नाम शामिल हैं.
- शाहनजफ रोड स्थित टीएस मोटर्स के नाम पर 12.17 लाख का बकाया है.
- मोहम्मद सलीम खान के नाम पर 11.52 लाख रुपये का बकाया है.
- 30 सबसे बड़े डिफॉल्टरों पर तीन करोड़ से ज्यादा का बकाया भी है.
- इसमें सबसे ज्यादा डिफाल्टर सेस-2 डिवीजन में हैं.
- कुछ बकाएदार ऐसे हैं जिन्होंने कई साल से बिजली का बिल जमा ही नहीं किया है.
- लेसा अधिकारियों ने इन बकाएदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की
- यहाँ तक की बिजली का कनेक्शन भी नहीं काटा गया.
- लेसा चीफ ने बकाएदारों की बिजली काटने के निर्देश दिए हैं.
- अब अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं.
- फ़िलहाल सभी को नोटिस भेजना शुरू किया जा चुका है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें