भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया(ram shankar katheria) गुरुवार 8 जून को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के दौरे पर थे, जिसके तहत केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस में केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने मंदसौर मामले पर बात की।
मंदसौर मामले में केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया की प्रेस कांफ्रेंस(ram shankar katheria):
आयोग जायेगा मंदसौर(ram shankar katheria):
- गुरुवार को नवनिर्वाचित एससी अध्य्क्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया(ram shankar katheria) ने प्रेस वार्ता की थी।
- रामशंकर कठेरिया ने मदसौर की घटना पर कहा कि, जल्द ही आयोग मंदसौर जाएगा।
- मंदसौर में हुए किसान आंदोलन में पीड़ित किसानों और मुख्यमंत्री से मिलेगा।
- दलित पर अब उत्पीड़न नहीं होगा।
- सरकार के साथ मिलकर दलितों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
- दलितों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही किया जायेगा।
- सर्किट हाउस में रामशंकर कठेरिया ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
- सरकार की योजनाओं को अधिकारी जन-जन तक पहुंचाएं।
- आयोग को ऑनलाइन किया जा रहा है।
- अब हर बड़ा मामला आयोग की ऑनलाइन साइट पर दिखेगा।
मंदसौर में मारे गए थे 6 किसान(ram shankar katheria):
- मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 6 किसानों की मौत हो गयी थी।
- जिसके बाद से मंदसौर समेत मध्य प्रदेश में हालात काफी नाजुक बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: किसानों की मौत भाजपा सरकार की दमनकारी नीति का नतीजा: मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#press conference today at agra
#ram shankar katheria
#ram shankar katheria addressed press conference today
#ram shankar katheria press conference
#Union Minister
#union minister ram shankar katheria
#union minister ram shankar katheria addressed press conference today
#उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के दौरे पर
#केन्द्रीय मंत्री
#प्रेस कांफ्रें
#भारत सरकार
#भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया
#मंदसौर मामले
#रामशंकर कठेरिया
#रामशंकर कठेरिया की प्रेस कांफ्रें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार