Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ‘राममय’ हुई अयोध्या,पीले रंग से सजे घरों और मंदिरों के भवन।

सड़कों और गलियों में रामचरित मानस की चौपाइयों की गूंज।

अयोध्या। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले अयोध्या ‘राममय’ हो गई है। हर तरफ पीले रंग से सजे घरों और मंदिरों के भवन अयोध्या में आस्था के नए सूर्योदय का संकेत दे रहे हैं।

श्रद्धालु रामधुन का गायन कर हो रहे भावविभोर।

धर्मनगरी की सड़कों और गलियों में रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज रही हैं। विभिन्न आश्रमों और मंदिरों में संतों के साथ श्रद्धालु रामधुन का गायन कर भावविभोर हो रहे हैं। लग रहा है मानो दीवाली है या फिर होली पर्व जैसा उल्लास हर तरफ छाया हुआ है। सभी को बुधवार को प्रधानमंत्री के हाथों मंदिर निर्माण शुरू होने का इंतजार है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या सज-संवर कर भी तैयार हो गई है। मोदी के गुजरने वाले रास्तों पर भी सजावट की गई है। दीवारों पर रामायण कालीन प्रसंगों की आकृति अलग ही शोभा बिखेर रही है। सड़कें साफ-सुथरी नजर आ रही हैं। सरयू तट के किनारे की सजावट सभी को आकर्षित कर रही है। राम की पैड़ी रंगोलियों से संवर गई है। बुधवार को दीपोत्सव मनाने के लिए दीपक भी राम की पैड़ी के घाटों पर सजा दिए गए हैं।

Related posts

कांग्रेस का डेलिगेशन राज्यपाल से मिलने पहुंचा, आलू किसानों की समस्या को लेकर राजभवन पहुंचा कांग्रेस डेलिगेशन, सीएलपी लीडर अजय कुमार लल्लू ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, आलू किसानों के भुगतान और कीमतों को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा कांग्रेस डेलिगेशन

Desk
7 years ago

7 मार्च को मिलेगी यूपी को 14 हजार करोड़ की सौगात

UPORG DESK 1
6 years ago

डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version