योग गुरु बाबा रामदेव बाबा ने आज उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और सपा प्रभारी शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। शिवपाल यादव ने आज पतंजलि योग पीठ के द्वारा आयोजित विद्यार्थी संस्कार शिविर के कार्यक्रम में शिरकत की। जहां योग पीठ के छात्रों ने अपनी योग कलाओं का प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यहां बड़ी संख्या में गुरूकुल के छात्रों को विद्यार्थी संस्कारों की शिक्षा दी गई।
रामदेव ने सपा सुप्रीमों की तारीफ में गढ़े कसीदेः
योग गुरू बाबा रामदेव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया की जमकर तारीफ की, उन्होने मुलायम सिंह यादव को स्वदेसी का ब्रांड अम्बेसडर बताया। बाबा रामदेव ने मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वर्ष 2004 में ही सपा प्रमुख ने पतंजलि की नींव रखकर अपना रूख बता दिया था उन्होने बताया कि नेताजी ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एंव उसके समग्र विकास के लिए आंदोलन का नेत्तृव भी किया था।
योग गुरू की मदद करेगी प्रदेश सरकारः
उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा बाबा रामदेव के प्रयासों में प्रदेश सरकार सहयोग करेगी। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड में बहुत सी जमीन हैं, बाबा जी बुंदेलखंड की धरती पर कुछ ऐसा करें जिससे बुंदेलखंड की भी काया कल्प हो जाए। जैसा कि पतंजलि को विश्व में एक पहचान मिली है।
गंगा के घाटों पर बाबा करेंगे योग का विस्तारः
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा की गंगा के किनारे घाटों पर योग, आयुर्वेद, दर्शन, संस्कृति, धर्म और अध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए हम अनेक योजनाओं पर कार्य करेंगे। हमारा पहला लक्ष्य कृषि, आयुर्वेद, योग और फूड प्रोसेसिंग शिक्षा को बढ़ावा देना रहेगा।