हरदोई में अवैध संबंधों के शक में हुई थी रमेश की हत्या,2 गिरफ्तार
हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के गांव बूढ़ागांव में युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया मृतक की हत्या मृतक के अवैध संबंधों के शक के चलते की गई है।पूरे मामले में अन्य जांच की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।थाना थाना क्षेत्र के बूढागांव में 29 सितम्बर को गांव निवासी रमेश की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वह अपने खेत पर अपने साथी प्रेमू के साथ खेत देखने गया था।इस मामले में मृतक के भाई राजू पुत्र प्रताप सिंह ने पिहानी इलाके के बरमौला गांव निवासी अंकित सिंह उर्फ भोला व अजीत सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।इस मामले के खुलासे के लिए एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी के निकट पर्यवेक्षण में सफलता हाथ लगी।
Report:- Manoj