उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 10 मई को अस्पताल में मारपीट कर रहे विधानसभा परिषद सभापति रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई थी. जिसके बाद दबंग मोहित यादव ने दरोगा जितेंद्र त्यागी को थाने में ही थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले में आज रमेश यादव ने बयान देते हुए कहा की मोहित, ‘मेरा भतीजा है,लेकिन मैं उसके साथ कुछ नहीं करना है.’ रमेश यादव ने ये भी कहा की मैं उसके व्यवहार की निंदा करता हूँ , उसे उसके लिए दंडित किया जाना चाहिए.कानून से ऊपर कोई नहीं है.’
#एटा : यूपी विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव ने मोहित यादव के द्वारा पुलिस स्टेशन में दरोगा को थप्पड़ मारने के मामले में दिया स्पष्टीकरण! pic.twitter.com/0YZzp0x3pQ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2017
ये था पूरा मामला-
https://www.youtube.com/watch?v=DHYuQorlWdQ
- एटा जिले के अस्पताल में मारपीट कर रहे युवक के हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई.
- थाने में मोहित यादव नाम के दबंग युवक ने दरोगा जितेंद्र त्यागी को थप्पड़ जड़ दिया.
- इतना ही नहीं दबंग में पुलिसकर्मियों को खूब गंदी-गंदी गालियां भी दीं.
- कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी विधानसभा परिषद सभापति रमेश यादव का भतीजा बताया जा रहा है.
पहले अस्पताल में मारपीट
- पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले अस्पताल में अपने किसी जानने वाले का एक्स-रे करवाने गया था.
- यहां विलम्ब होने पर उसने रेडिओलॉजी विभाग में रेडोलॉजिस्ट और कर्मचारियों को पीट दिया.
- इसमें केपी सिंह सहित कई कर्मचारियों को चोटें भी आईं हैं.
- इतना ही नहीं आरोपी ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ की इसकी सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई यहां आरोपी ने दरोगा जितेंद्र त्यागी के थप्पड़ जड़ दिया और सिपाहियों को खूब गालियां दीं.
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
चुनावों में भी कर चुका फायरिंग
- स्थानीय लोगों और पुलिस की मानें तो आरोपी के चाचा रमेश यादव विधान परिषद सभापति हैं.
- आरोप है कि वह इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान फायरिंग भी कर चुका है.
- क्षेत्र में उसकी गुंडई चलती है इलाके के लोग उससे डरते हैं.
- लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि सपा सरकार चली गई लेकिन दबंद सपाई गुंडे पर अभी भी सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है, फिलहाल पूरे मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है.