रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी से बाहर कर दिया गया है। सपा सुप्रीमो ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रामगोपाल 6 साल के लिए निकाले गए हैं।

राम गोपाल पर फिर गिरी गाज :

  • प्रो. राम गोपाल यादव को आपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाने के लिए एक बार फिर पार्टी से निकाल दिया गया है।
  • उन्होंने सपा के आधिकारिक मेल से मुलायम सिंह का हस्ताक्षर किया हुआ निष्कासन पत्र भेजा गया।
  • राम गोपाल यादव को मुलायम सिंह ने दो दिन के अंदर दूसरी बार पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया है।
  • मुलायम सिंह यादव ने रविवार को सम्मेलन से पहले ही लेटर जारी कर इस संबंध में चेतावनी जारी की थी।

राम गोपाल पर सपा प्रमुख के आरोप :

  •  मुलायम सिंह ने अपने पत्र में लिखा सम्मलेन के कर्ता-धर्ता की यह कार्यवाही असंवैधानिक है।
  • उन्होंने पत्र में राम गोपाल का नाम लिए बिना कई गंभीर आरोप भी लगाएं।
  • इसमें लिखा गया कि कुछ लोग अपने कुकृत्यों को छिपाने और सीबीआई जांच से बचने के लिए साजिश रच रहे हैं।
  • यह लोग बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए मुलायम सिंह का लगातार अपमान कर रहे हैं।
  • उन्हीं ने रविवार को सम्मेलन बुलाने की साजिश की।

 

ramgopal yadav expelled

यह भी पढे़ें – कामयाब हुई प्रो. रामगोपाल यादव की चाल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें