उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ‘आगरा एक्सप्रेस-वे’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु पहुँच चुके हैं।
समय से पहले पहुंचे रामगोपाल यादव:
- समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव समय से पहले ही आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम की जगह पहुँच चुके हैं।
- कार्यक्रम उन्नाव के बांगरमऊ में आयोजित किया गया है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
10.00 बजे निर्धारित था कार्यक्रम:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
- जिसके तहत सपा नेता रामगोपाल यादव समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुँच चुके हैं।
- उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10.00 बजे से होना था।
- कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से चल रहा है।
वायुसेना के अधिकारी भी शामिल होंगे कार्यक्रम में:
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में वायुसेना के अधिकारी भी शामिल होंगे।
- इसके साथ ही उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण एक्सप्रेस-वे से उड़ान भरने वाले फाइटर जेट्स होंगे।
- जो एयर शो के दौरान करतब भी दिखायेंगे।
- अपने करतब में जेट्स हवाई पट्टी के दोनों ओर बने पंडालों के बीच से तिरंगे के रंग का धुआं छोड़ते हुए हवा में कलाबाजी दिखायेंगे।
- हवाई पट्टी के दोनों ओर दो पंडाल बनाये गए हैं।
- एक पंडाल में जहाँ समाजवादी पार्टी के नेता बैठेंगे, वहीँ दूसरे पंडाल में वायुसेना के अधिकारी मौजूद रहेंगे।