उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमले करते हुए नजर आ रही हैं। इसी क्रम में सपा के एक महासचिव ने प्रचार करते हुए सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी कर दी है।
-
सपा महासचिव ने दिया बयान :
- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।मगर विपक्षी दल सीएम के निकाय चुनाव में प्रचार करने पर बयानबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
- कुछ ऐसा ही बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने दे दिया है।
- सपा नेता रामगोपाल यादव एक कार्यक्रम के लिए इटावा के नगला जुलहा में पहुंचे हुए थे।
- यहाँ पर उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की और सीएम योगी पर बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि सीएम योगी प्रदेश छोड़ने या यमलोक में जाने की बात कह रहे हैं।
- रामगोपाल यादव ने कहा कि उनका ऐसा बयान देना गुंडों जैसा मालूम होता है।
- उन्होंने कहा कि एक सिपाही ने मुझे बताया कि भाजपा सरकार जैसे कमाई पिछली सरकार में नहीं हो रही थी।
- रामगोपाल ने कहा कि भाजपा सरकार का मकसद सिर्फ गरीबों का नष्ट और खत्म करना है।
- उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इसमें ज्यादातर मंत्री और नेता आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
- सपा नेता ने कहा कि खनन बंद हो जाने से गरीबों के घर बनना भी बंद हो गये हैं।
- उन्होंने कहा कि जीएसटी की वजह से फिरोजाबाद में कई सारे कारखाने बंद कर दिए गये हैं।