[nextpage title=”shivpal yadav” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 47 सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी को करारी हार मिली है। अब समाजवादी पार्टी में अपने अभी तक के सबसे खराब प्रदर्शन की समीक्षा करना शुरू हो गया है। मगर उनकी पार्टी के नेता अभी तक आपस में ही उलझे हुए दिखायी पड़ रहे है। इसी क्रम में अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव पर ज़ुबानी हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”shivpal yadav2″ ]

पार्टी विरोधी लोगों को नहीं बख्शा जाएगा :

  • समाजवादी पार्टी में चुनाव के बिल्कुल पहले रुका गृहयुद्ध अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है।
  • बीते दिन सांसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामगोपाल ने एन बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा होगा, उस पर कार्यवाई की जाएगी।
  • रामगोपाल के मुताबिक़ पार्टी के अंदर की कलह और सपा के विरुद्ध जाकर काम करने वालों की वजह से ही हार मिली है।
  • सपा के सभी जिलाध्यक्षों को प्रत्याशियों का चुनाव के दौरान का ब्यौरा सौंपने को कह दिया गया है।
  • हालाँकि इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर किसी का भी नाम तो नहीं लिया है।
  • मगर सूत्रों से खबर है कि उनका निशाना पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पर था।
  • आपको बता दें कि चुनाव के कुछ समय पहले ही शिवपाल और रामगोपाल के बीच काफी बहस हुई थी।
  • इसमें रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर भी कर दिया गया था।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें