सीएम के बजट भाषण पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम का भाषण झूठ का पुलिंदा है। हमारी सरकार के कार्यों को अपना बता रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम ने सदन का अपमान किया है। योगी को जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञान नहीं है, वो पढ़ते लिखते नहीं हैं, केवल पूजा पाठ और भाषण करते हैं।
योगी ने अपने भाषण में कसा था तंज
विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने बजट प्रस्तुत करते समय सभी बातों का ध्यान रखा है और खासतौर पर हमें प्रसन्नता है कि प्रदेश में वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए हमने सभी योजनाएं बनाई हैं। हम उत्तर प्रदेश को विकास के लिए योजनाओं का लागू करने के लिए सभी एक्ट का पालन किया है। इस दौरान रामगोविंद चौधरी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी विधानसभा में नहीं जाते हैं एक बार इनके विधानसभा में आग लगी थी तो अधिकारियों से मैंने कहा कि स्थानीय विधायक को साथ ले जाइए तो वहां के लोगों ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में नहीं जाते हैं चुनाव के समय जाएंगे।
क्या कहा था नेता प्रतिपक्ष को
- नेता प्रतिपक्ष का यह कहना कि केंद्र की योजनाओं को अपने साथ जोड़ा है राज्य में कोई भी योजना चालू नहीं की।
- नेता प्रतिपक्ष के भाषण को सुनकर मुझे बड़ा अफसोस हुआ उनका झूठ बोलना शोभा नहीं देता।
- इन्होंने वह भाषण पढ़ा है जो कहीं से लिखा हुआ आया है।
- हमको जनता का धन्यवाद देना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को मौका दिया है।
- हम लोगों ने कहीं पर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया।
- मैं बाढ़ के समय भी नेता प्रतिपक्ष क्षेत्र में गया था लेकिन वह वहां से नदारद थे।
- लिट्टी चोखा की आप ब्रांडिंग कर देते, जो आपने नहीं की।