अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला मंगलवार को खादी के डिजाइनर अंगवस्त्र पहनकर विराजमान हो गए हैं.
बसंत पंचमी के मौके पर अंगवस्त्र रामलला दरबार में प्रबंधन से जुड़े लोगों को सुपुर्द किया आज बसंत पंचमी के दिन पर रामलला के लिए पीले रंग के खादी सिल्क से यह वस्त्र तैयार किया गया है. फैसन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि द्वारा रामलला के लिए तैयार अंगवस्त्र का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कल सोमवार किया था उसके बाद आज मैं स्वयं अयोध्या आ कर राम लला का दर्शन किया .रामलला के लिए खादी सिल्क का ड्रेस डिजाइन करने के लिए मनीष त्रिपाठी ने कुछ दिनों पूर्व वहां जाकर अंगवस्त्र किस साइज का तैयार होगा इसका अध्ययन किया था. बसंतपंचमी के दिन के लिए पीले रंग का खास अंगवस्त्र तैयार किया है था. सप्ताह के सात दिनों के लिहाज से हिन्दू धर्म में प्रचलित सात रंगों के अलग-अलग रंग के अंगवस्त्र तैयार किया हैं. सभी अंग वस्त्र खादी सिल्क के हैं
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से उन्होंने रामलला के लिए अंगवस्त्र को डिजाइन किया है. बता दें कि बसंत पंचमी से शरद ऋतु का समापन होता है और बसंत का आगमन होता है. बसंत के साथ ही प्रकृति एक बार फिर खूबसूरत हो जाती है. बसंत पंचमी से ही पेड़ पौधों पर नई पत्तियां और फूल आते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का भी जन्म हुआ था. इसलिए बसंत पंचमी के लिए सरस्वती पूजा भी आयोजित की जाती है. ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने अंग वस्त्र पेट के समय रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास व मुख्य सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह जी मौजूद रहे ।