Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला मंगलवार को खादी के डिजाइनर अंगवस्त्र पहनकर विराजमान हो गए हैं.

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला मंगलवार को खादी के डिजाइनर अंगवस्त्र पहनकर विराजमान हो गए हैं.

श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला मंगलवार को खादी के डिजाइनर अंगवस्त्र पहनकर विराजमान हो गए हैं ।

बसंत पंचमी के मौके पर अंगवस्त्र रामलला दरबार में प्रबंधन से जुड़े लोगों को सुपुर्द किया आज बसंत पंचमी के दिन पर रामलला के लिए पीले रंग के खादी सिल्क से यह वस्त्र तैयार किया गया है. फैसन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि द्वारा रामलला के लिए तैयार अंगवस्त्र का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कल सोमवार किया था उसके बाद आज मैं स्वयं अयोध्या आ कर राम लला का दर्शन किया .रामलला के लिए खादी सिल्क का ड्रेस डिजाइन करने के लिए मनीष त्रिपाठी ने कुछ दिनों पूर्व वहां जाकर अंगवस्त्र किस साइज का तैयार होगा इसका अध्ययन किया था. बसंतपंचमी के दिन के लिए पीले रंग का खास अंगवस्त्र तैयार किया है था. सप्ताह के सात दिनों के लिहाज से हिन्दू धर्म में प्रचलित सात रंगों के अलग-अलग रंग के अंगवस्त्र तैयार किया हैं. सभी अंग वस्त्र खादी सिल्क के हैं
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से उन्होंने रामलला के लिए अंगवस्त्र को डिजाइन किया है. बता दें कि बसंत पंचमी से शरद ऋतु का समापन होता है और बसंत का आगमन होता है. बसंत के साथ ही प्रकृति एक बार फिर खूबसूरत हो जाती है. बसंत पंचमी से ही पेड़ पौधों पर नई पत्तियां और फूल आते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का भी जन्म हुआ था. इसलिए बसंत पंचमी के लिए सरस्वती पूजा भी आयोजित की जाती है. ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने अंग वस्त्र पेट के समय रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास व मुख्य सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह जी मौजूद रहे ।

Related posts

प्रधान की दबंगई व पुलिस की लापरवाही से गांव छोड़ने को मजबूर परिवार, कलेक्ट्रेट में तीन दिन से बैठा भूंख हड़ताल पर, दबंग प्रधान पर पुलिस कार्यवाही करने से हिचक रही, प्रधान को वोट न देने की परिजनों को मिल रही है सजा, टड़ियावां थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चंदोली। चलती ट्रेन मे असली टीटी ने फर्जी टीटी को पकडकर किया जीआरपी के हवाले।

Sudhir Kumar
7 years ago

सीएम योगी पहुंचे खोराबार के इंदप्रस्थ लान, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण विधानसभा कार्यकर्ता समेलन को करेंगे संबोधित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version