दुनिया भर के पवित्र जल से होगा रामलला का अभिषेक
ख़बर अयोध्या से दुनिया के सात महाद्वीपों के 155 देशों की नदियों व समुद्र का जल प्रवासी भारतीयों ने राम मंदिर के जलाभिषेक के लिए भारत भेजा है, यह पवित्र जल 23 अप्रैल को मणिरामदास छावनी के सभागार में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जाएगा, दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ विजय जौली ने कारसेवक पुरम में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हर देश के पवित्र जल को तांबे के लोटो में भरकर पैक वह सील किया गया है, इन पर हर देश के नाम व झंडे का स्टीकर चिपका है, इसको भगवा पीते से सजाया गया है, 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र जल का पूजन अर्चन के बाद हम सभी राम जन्मभूमि जाएंगे, रामलला का दर्शन करने के बाद मुख्य अर्चक को जल सौंपा जाएगा, उनके द्वारा प्रतीकात्मक रूप से रामलला का अभिषेक होगा, निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह स्थल का भी पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा, इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, कारसेवक पुरम में प्रेस वार्ता के दौरान राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मौजूद रहे,