NDA ने रामनाथ कोविंद (ramnath kovind) को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया है. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे लेकिन उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है. रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. चुनाव प्रचार के तहत ही आज रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले थे.
बीजेपी विधायकों-सांसदों से मिले रामनाथ कोविंद:
- एयरपोर्ट से रामनाथ कोविंद सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
- वहां पहले से मौजूद विधायकों और सांसदों से उन्होंने मुलाकात की.
- रामनाथ कोविंद के साथ नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
- उनकी अगवानी करने के लिए एक बड़ा दल एयरपोर्ट पहुंचा था.
- रामनाथ कोविंद ने नामांकन दाखिल करने के बाद यूपी से प्रचार का आगाज किया है.
- बीजेपी इनके जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रही है.
- बहुमत के आँकड़ों को बीजेपी छूती हुई दिखाई दे रही है.
- ऐसे में ये माना जा रहा है कि यूपी के रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बनने से कुछ दिन और दूर हैं.
- बीजेपी के जवाब में कांग्रेस ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
- वहीँ बीजेपी इस निर्णय को कांग्रेस की हताशा बता रही है.
- कांग्रेस के सहयोगी दलों ने रामनाथ कोविंद का समर्थन नहीं किया.