NDA ने रामनाथ कोविंद (ramnath kovind) को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया है. रामनाथ कोविंद को NDA ने सभी घटक दलों की सहमति के बाद उम्मीदवार बनाया है. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे लेकिन उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है. रामनाथ कोविंद ने कल नामांकन दाखिल किया.
आज शाम 4 बजे लखनऊ आएंगे कोविंद:
- रामनाथ कोविंद आज शाम 4 बजे लखनऊ आ रहे हैं.
- इस दौरान कोविंद लखनऊ में सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे.
- वहीँ यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले कोविंद उत्तराखंड भी जायेंगे.
- बता दें कि बीजेपी के महासचिव भूपेन्द्र सिंह यादव राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोविंद के अधिकृत प्रतिनिधि हैं.
- कोविंद राष्ट्रपति निवार्चक मंडल के सदस्यों से अपने लिए समर्थन मांगेंगे.
- रामनाथ कोविंद यूपी से अपना प्रचार शुरू करेंगे.
रामनाथ कोविंद:
- कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो यूपी में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है.
- इनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर में हुई.
- वकालत की उपाधि लेने के बाद कोविंद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की.
- 1977 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रहे.
- वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र के वकील रहे.
- कोविंद वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें