समाजवादी पार्टी में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला अखिलेश के अध्यक्ष पद पर बैठने के साथ से शुरू हुआ था। बीते दिनों कई एमएलसी सपा का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। सब सपा के एक और दिग्गज नेता ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया है।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी :
- समाजवादी पार्टी में चल रहे गृहयुद्ध में हर रोज नये मोड़ आ रहे हैं।
- अखिलेश के अध्यक्ष बनने का काफी समय से मुलायम-शिवपाल लगतार विरोध कर रहे थे।
- अब मुलायम सिंह ने अपनी लय बदलते हुए अखिलेश को पुत्र कहकर अपना आशीर्वाद दे दिया है।
- सपा संरक्षक के ऐसा करने का सबसे बड़ा नुकसान शिवपाल यादव और उनके गुट को हुआ है।
- अब शिवपाल गुट के माने जाने वाले पूर्व सपा विधायक रामपाल यादव ने सपा छोड़ दी है।
- बीते दिन पूर्व विधायक रामपाल यादव ने बसपा का दामन थाम लिया है।
- इस दौरान उन्होंने बसपा की सदस्यता लेते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला।
- सीतापुर के एक होटल में बसपा की सदस्यता लेते हुए उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाये।
ये भी पढ़ें, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल ने डिंपल यादव पर लगाये ‘गंभीर आरोप’
- रामपाल ने कहा कि अखिलेश के अपने सभी काम समाजवादी विचारधारा से हटकर किये हैं।
- पूर्व विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव को इसका खामियाजा 2017 के चुनावों में मिल चुका है।
- हालाँकि इस दौरान रामपाल यादव के साथ उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद नहीं रहे थे।
- इस उन्होंने कहा कि पिता का आशीर्वाद तो हमेशा ही अपने बच्चों के साथ है।
- रामपाल यादव के बसपा में जाने के बाद से साफ है कि शिवपाल गुट में टूट हो रही है।
- शिवपाल गुट के नेता अब किसी भी नयी पार्टी के गठन का इंतजार नहीं करने वाले हैं।
- मुलायम की प्रेस कांफ्रेंस के बाद रामपाल का पार्टी बदलना बड़ा झटका माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें, ….तो मुलायम फिर बनेंगे सपा के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष’