समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की भैंस ने कुछ सालों पहले रामपुर पुलिस की नाक में दम कर दिया था. ऐसे में अब रामपुर की ही एक और भैंस ने आज रामपुर जंक्शन पर मालगाड़ी को पटरी से उतरने पर मजबूर कर दिया. हालाँकि मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर कोई बड़ा हादसा पेश नही आया. लेकिन इसके चलते रेल यातायात दो घंटे तक बाधित ज़रूर रहा.
ये था पूरा मामला-
https://youtu.be/V3tktm5G6rU
- जिला रामपुर में मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के दुर्घटना को अभी कुछ ही दिन बीते है.
- ऐसे में बीती देर रात्रि एक मालगाड़ी का डिब्बा भैंस के टकराने से पटरी से उतर गया.
- हालांकि रामपुर जंक्शन के करीब हुआ ये हादसा किसी बड़े हादसे में तब्दील होने से ज़रूर बच गया.
- लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी की भैंस तो मर गयी साथ ही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया.
- डिब्बा पटरी से उतरने के चलते रेल यातायात दो घंटे तक बाधित रहा.
- जिसके चलते राज्यरानी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें रोकनी पड़ीं.
- जोकि रास्ता क्लियर होने के बाद गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुईं.
- इस दौरान स्टेशन अधीक्षक रामपुर आर डी मीना से भी बात की गई.
- उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा पटरी से उतरे डिब्बे को दुरुस्त कर दिया गया है.
- साथ ही बाधित हुए रास्ते को भी दोबारा खोल दिया गया.
- इस दौरान रामपुर स्टेशन पर राज्यरानी एक्सप्रेस को रोक दिया गया.
- साथ ही रूट पर आ रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी एक स्टेशन पूर्व रोकी गयी.
- इस कारवाई में दो घंटे का समय लग गया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.
- राहत की बात यह रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ न ही ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा.