Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामपुर: आजम खान के खिलाफ़ कार्रवाई की पुलिस को मिली इज़ाजत

police gets permission to act against Azam Khan

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान के खिलाफ चार्जशीट लगाने के लिए रामपुर पुलिस को उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमति दे दी है!

क्या है मामला? :

मामला 2017 का है जब सपा नेता मोहम्मद आज़म खान ने रामपुर में भाषण देते हुए भारतीय सेना पर अमर्यादित टिप्पणी की थी! इस मामले को लेकर भाजपा नेता और लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष आकाश सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर जांच कर रामपुर पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया था लेकिन क्योंकि आरोपी आज़म खान विधान सभा के सदस्य हैं इसलिए उनके विरुद्ध मुक़दमा चलाने से पहले रामपुर पुलिस ने शासन से अनुमति मांगी थी! अब शासन से अनुमति मिलने के बाद पुलिस आज़म खान के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करेगी जिसके बाद अदालत में आज़म खान के विरुद्ध केस चलेगा !

मुश्किल में आजम खान:

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान इस बार 2017 में दिए गए उस भाषण के चलते मुश्किलों में घिर गये हैं जो उन्होंने रामपुर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था ! इस भाषण में आज़म खान ने भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए सेना पर अमर्यादित टिप्पणी की थी.

भाजपा नेता ने की थी शिकायत:

भाषण में भारतीय सेना को लेकर की गयी इस टिप्पणी को सेना का अपमान मानते हुए भाजपा नेता और लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने रामपुर की सिविल लाइन कोतवाली में आज़म खान के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करायी थी. आकाश सक्सेना की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने जांच की थी जिसके बाद भाषण की सीडी फोरेंसिक जाँच कराइ कराई गई. फोरेंसिक जांच मे आज़म खान की ही आवाज़ होना साबित हुआ.

एडिशनल एसपी सुधा सिंह ने बताया की पुलिस ने इस सम्बन्ध में वादी आकाश सक्सेना के और आरोपी आज़म खान के बयान भी दर्ज किये थे. आरोप पत्र तैयार कर लेने के बाद आज़म खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस ने उत्तर प्रदश सरकार से अनुमति मांगी थी. शासन ने अब इस मामले में आज़म खान के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किये जाने को हरी झंडी दिखा दी है.

चंदौली: शिक्षामित्रों ने दी अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि

Related posts

समाजवादी पार्टी के गृहयुद्ध से इस पार्टी को मिली यूपी की सत्ता!

Shashank
8 years ago

कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ा शमसपुर में बेखौफ चोरों ने बीती रात में हाइवे पर स्थित तीन सर्राफा व एक परचून की दु़कानों का ताला तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात सहित लाखों रूपये का सामान चोरी कर ले कर हुए फरार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, दोनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान होना है, गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव, सभी दलों के प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत, दोनों सीटों पर 14 मार्च को परिणाम आएगा, सीएम-डिप्टी CM की खाली सीटों पर चुनाव, लोकसभा से इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version