आज राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना भाषण दिया। अमित शाह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिए गये अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान पीएम मोदी के बयान का मजाक बनाकर विपक्ष के नेताओं द्वारा पकौड़ा बेचने पर भी अमित शाह ने सरकार और पीएम का बचाव किया। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान पकौड़ा बेचने को अच्छा काम बताते हुए उसकी प्रशंसा की जिसके बाद रामपुर में भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ सपा के कद्दावर नेता आज़म खां ने अनोखा प्रदर्शन किया।

पकौड़ा बेचने को बताया अच्छी बात :

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज राज्यसभा में पहली बार बोल रहे थे। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने विपक्ष द्वारा की गयी पकौड़ा राजनीति पर सरकार का बचाव किया। अमित शाह ने कहा कि पकौड़ा बेचना कोई गलत काम नहीं है, ये बेरोजगार बैठे रहने से तो अच्छा है। अमित शाह ने कहा कि मैंने कांग्रेस नेता का ट्वीट पढ़ा कि मुद्रा बैंक के सामने किसी ने पकौड़ा बेचना शुरू कर दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं मानता हूँ कि ये करना बेरोजगार बैठे रहने से अच्छा है और उसकी आने वाली पीढ़ी आगे जाकर बड़ा उद्योगपति बन सकती है। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 55 साल तक देश पर राज करने वाले हमारी सरकार में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। देश में सभी को आवास देना हमारी सरकार का लक्ष्य है।

sp workers protest -2

रामपुर में सपा ने किया प्रदर्शन :

राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के खिलाफ आज रामपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भारी संख्या में आये सपाइयों ने रामपुर में एक चौराहे पर ठेले पर पकौड़े बनाये और लोगो को खिलाया। सपा कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रदर्शन में पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खां भी शामिल हुए। उन्होंने वहां पहुँच कर पकौड़े खाए और भाजपा सरकार पर युवाओं को रोजगार न देने जैसे कई बड़े आरोप लगाये। सपा के देश भर में कई विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी ने बताया कासगंज हिंसा का पूरा सच

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें