उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपनी सरकार में महिलाओं पर जुल्म करने वालो पर कार्रवाई का अपने भाषणों में जिक्र करते हों लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग अलग है। ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है यहां एक रेप पीड़िता जब थाने पर शिकायत लेकर गई तो पुलिस ने उसे कार्रवाई करने के बजाय भगा दिया।

ये है पूरा मामला-

  • मामला फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियनपुरवा का है.
  • जहाँ मजदूरी करके वापस आ रही एक महिला को बाइक सवार युवक ने उठा लिया.
  • जिसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दे दिया.
  • जिसके बाद अपनी शिकायत लेकर पीडिता किसी तरह थाने पहुंची.
  • लेकिन कानून की रक्षक पुलिस ने अपशब्दों का प्रयोग कर के पीडिता को थाने से भाग दिया.
  • इस दौरान आरोपी युवक उसे कार्यवाही करने पर जान से मारने की दे रहा है.
  • पीड़िता की माने तो वो मजदूरी करती है.
  • बीती शाम वो घर वापस आ रही थी.
  • जिसके लिए वो बाकरगंज इलाके में आटो का इंताजर कर रही थी.
  • जहाँ एक बाइक सवार युवक आ गया और उसने उसे घर के पास रास्ते मे छोड़ देने की बात कह कर बाइक में बैठाल लिया.
  • इसके बाद वो घर के पास बाइक से उतार देने के लिए चिल्ललाती रही लेकिन युवक कुछ ही दूरी पर सुनसान इलाके में ले गया.
  • जहाँ युवक उसके साथ दुष्कर्म कर के भाग निकला.
  • पीड़िता उसके बाद थाने गई तो पुलिस ने उसे अपशब्दों का प्रयोग कर भाग जाने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
  • इतना ही नही अब तो पीड़िता को आरोपी युवक भी कार्यवाही करने पर धमकी दे रहा है.
  • जिससे पीड़िता दहशत में है.
  • वहीँ पुलिस की माने तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है..
  • जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी.
  • लेकिन जिस तरह से पीड़ता भटक रही है उससे पुलिस की इस कार्य शैली पर सवाल खड़े होते जा रहे है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें