Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली DM के बाद रश्मि वरुण का फेसबुक बम-‘चन्दन को भगवा ने मारा’

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में चंदन की मौत के बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है, जबकि उसके घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी बम और पिस्टल बरामद की है. पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाये हुए है लेकिन बयानों का सिलसिला सोशल मीडिया से लेकर हर जगह थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बरेली डीएम के बाद डिप्टी डायरेक्टर रश्मि वरुण का पोस्ट

सहारनपुर की डिप्टी डायरेक्टर सांख्यिकी रश्मि वरुण ने फेसबुक पोस्ट में कासगंज हिंसा की तुलना सहारनपुर के मामले से की है. इसके पहले बरेली डीएम ने भी विवादित पोस्ट किया था जिसके बाद काफी बवाल बढ़ गया और उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी.

28 जनवरी को रश्मि वरुण ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, -तो ये थी कासगंज की तिरंगा रैली. यह कोई नई बात नहीं है. अंबेडकर जयंती पर सहारनपुर के सड़क दूधली में भी ऐसी ही रैली निकाली गई थी. उसमें से अंबेडकर गायब थे या कहिए कि भगवा रंग में विलीन हो गये थे. कासगंज में भी यही हुआ. तिरंगा गायब और भगवा शीर्ष पर. जो लड़का मारा गया, उसे किसी दूसरे, तीसरे समुदाय ने नहीं मारा. उसे केसरी, सफेद और हरे रंग की आड़ लेकर भगवा ने खुद मारा.

rashme varun

इसके आगे रश्मि ने अपनी पोस्ट में लिखा, जो नहीं बताया जा रहा है वो ये कि अब्दुल हमीद की मूर्ति या तस्वीर पे तिरंगा फहराने की बजाय इस तथाकथित तिरंगा रैली में चलने की जबरदस्ती की गई और केसरिया, सफेद, हरे और भगवा रंग पे लाल रंग भारी पड़ गया.

बरेली डीएम का पोस्ट

बता दें कि बरेली के जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने कासगंज घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था.

बरेली डीएम ने अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मुहल्लों में जबर्दस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए..

विवाद बढ़ने पर बरेली डीएम का फेसबुक पर ‘माफीनामा’

26 जनवरी को यूपी के कासगंज में कुछ युवक तिरंगा रैली के नाम से एक मुस्लिम इलाके में पहुंचे थे. तिरंगा यात्रा के दौरान हुई कहासुनी हिंसा के रूप ले चुकी थी और इसी के दौरान चन्दन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Related posts

काशी में भाजपा सरकार द्वारा ऐतिहासिक मन्दिरों को तोड़े जाने के खिलाफ धरना देंगे सांसद सजंय सिंह

Desk
6 years ago

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य बाइक में सवार युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बदौसा थाना क्षेत्र के दतौरा मोड़ की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नूरपुर उपचुनाव: पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई को सपा ने बनाया प्रभारी

Shashank
7 years ago
Exit mobile version