मोदी सरकार ने 4 साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। जिसके बाद राष्ट्रीय किसान मंच ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने कहा कि पूरे देश में किसान लगातार आत्महत्याएं कर रहे हैं। गन्ना किसान भुगतान न मिलने से त्रस्त है। उत्तर प्रदेश में स्थित बद से बदतर है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा केवल हवा-हवाई है। इन सब गंभीर समस्याओं के बीच मोदी सरकार अपनी झूठी उपलब्धियां गिनाकर जनता को गुमराह कर रही हैं।
पंडित शेखर दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार किसानों का शोषण हो रहा है। कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया गया और उन्हें 2 से 4 रुपये की चेक जारी की गयी। सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों से 14 दिन में भुगतान किये जाने का वादा हवा-हवाई रहा। एक साल बीत जाने के बाद भी भी गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद प्रदेश में 37 हजार करोड़ का गन्ना उद्योग बंदी के कगार पर है।
बुंदेलखंड में कर्जमाफी न होने से करीब 37 किसानों ने आत्महत्या कर ली। वही उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की। सरकार किए कर्जमाफी स्कीम से गरीब किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ। शेखर दीक्षित ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लखनऊ के रामलीला मैदान से सरकार बनने के बाद किसानों का कर्जमाफी करने का वादा किया था लेकिन बाद में केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर गयी।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त
शेखर ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। फर्जी एनकाउंटर की बड़ी लिस्ट है। प्रदेश का आम आदमी बढ़ते अपराध से डरा हुआ है। योगी सरकार में कासगंज, प्रतापगढ़ और गोरखपुर के आस-पास इलाकों में दंगे होते हैं।
विकास के नाम पर दूसरी सरकार की योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही सरकार
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नाम पर पिछली सरकार की योजनाओं का फिर से उद्घाटन करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। विकास के नाम पर योगी सरकार जीरो है। विकास से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाकर धर्म विशेष के माध्यम से लोगों को योगी सरकार की ओर से भड़काया जा रहा है।
सीमा पर मर रहे जवान
पंडित शेखर दीक्षित ने कहा कि बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी, तब उसकी ओर से सीजफायर को लेकर तत्कालीन सरकार पर हमला किया जाता था और एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। लगातार हमारे जवान मारे जा रहे हैं। जिस पर मोदी सरकार पूरी तरह चुप है।
विदेश नीति पर पीठ थपथपाने वाली सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं कम करवा पायी
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विदेश नीति को लेकर अपनी पीठ थपथपाती है लेकिन सरकार को ये बताना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम सस्ते होने पर भी देश में लोग महंगे पेट्रोल-डीजल से परेशान है और सरकार चुप्पी साधे हुए है। शेखर दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार के चार साल पूरी तरह फ्लॉप रहे। जुमलेबाजी सरकार ने केवल अपने और पार्टी के प्रचार में 4343 करोड़ रुपये उड़ा दिए। 60 दिन में अच्छे दिनों की बात करने वाली सरकार चार साल में भी विकास नहीं कर पायी।