उत्तर प्रदेश के बस्ती में आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन 9 फरवरी था. सभी दल के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने पहुंचे लेकिन नजारा उस वक्त देखते बना जब आरएलडी (राष्ट्रीय लोक दल) के एक नेता सुदामा का वस्त्र धारण कर पर्चा दाखिल करने पहुंचे.
नामांकन और वेशभूषा से जुड़ी बातें-
- आरएलडी प्रत्याशी चंद्रमणी पांडेय ने अपना नामांकन हर्रैया विधानसभा से दाखिल किया है.
- चंद्रमणी पांडेय आधी धोती पहने और आधी धोती ओढ़े, हाथ में डंडा लिए और माला जपते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
- इस प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
- वेशभूषा पर प्रत्याशी चंद्रमणी पांडेय ने कहा, ‘असली भक्त देश का हो या भगवान का, उसकी हालत सुदामा की तरह ही फटे-हाल है.’
- उन्होंने कहा, ‘जनता जनार्दन है, मतदाता भाग्यविधाता है और जनता उनकी द्वारकाधीश है.’
- जनता के बीच जाकर अपनी व्यथा सुनाएंगे और अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
कौन है प्रत्याशी चंद्रमणी पांडेय-
- चंद्रमणी पांडेय पहले बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे।
- लेकिन बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने आरएलडी का दामन थाम लिया।
- अब आरएलडी ने हर्रैया से उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
- अब चंद्रमणी पांडेय हर्रैया विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें