Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: गाँव गाँव जाकर चलाएंगे पोल खोल अभियान: जयंत चौधरी

rashtriya lok dal jayant chaudhary start pol khol campaign

rashtriya lok dal jayant chaudhary start pol khol campaign

कैराना में जीत के बाद से उत्साहित राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी आज मेरठ पहुंचे. इस दौरान जयंत चौधरी ने बताया कि  उनका दल सरकार की पोल खोलेंगा. इसके लिए वे पोल खोल अभियान चलाएंगे. इसी शुरुआत 13 जुलाई से होगी जो 12 अगस्त तक चलाया जायेगा. 

सरकार के खिलाफ रालोद का पोल-खोल अभियान:

आज यूपी के मेरठ जिले में एक कार्य्रकम के लिए पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुये सरकार के खिलाफ एक मुहीम शुरू करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 13 जुलाई से आगरा से पोल खोल अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान का नाम ‘पोल खोल धावा बोल’ रखा गया है. रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जंयत चौधरी ने कहा कि वो और उनके कार्यकर्ता यूपी के गांव गावं जाएंगे. जहाँ वे पोल खोल अभियान चलाएंगे.

एक महीने चलेगा अभियान:

बता दें कि ये अभियान एक महीने चलेगा. 12 अगस्त को पोल खोल अभियान समाप्त होगा. इस अभियान के तहत सभी बिजलीघरों का घेराव किया जाएगा.
केन्द्र सरकार की किसानों के लिए की जा रही बंपर घोषणाओं को लेकर जंयत चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि किसान को आगे रखकर सरकार ढोंग कर रही है.
रालोद नेता ने बताया कि यूपी सरकार ने बिजली की दरों में बहुत बढ़ोत्तरी की है और इससे किसान बेहद परेशान है. जयंत ने कहा कि बीजेपी बहुत तेज़ है, चुनाव लड़ने की इनके पास पूरी रणनीति और बड़ी मशीनरी है.
इसी के चलते उन्होंने पोल खोल अभियान के तहत गाँवों में घूम घूमकर जनता के सामने अपनी बात रखने का यह तरीका निकाला हैं. वहीं पॉलिथीन बैन पर भी जयंत चौधरी बोले ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर हम भी गंभीर है.

Live: चंद्रशेखर ने इंदिरा गांधी और कांग्रेस के खिलाफ उठाई थी आवाज- CM योगी

Related posts

पूर्व मंत्री नारद राय ने छोड़ी बसपा

Shashank
8 years ago

बहराइच: लेखपाल ने किया जमीन के जिंदा मालिक को मृत घोषित

Shivani Awasthi
7 years ago

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- दोनों नौजवान सांसदों ने जीत दर्ज की, सहयोग करने वाले दलों का शुक्रिया, सपा ने बहुत बड़ी जीत हासिल की, किसानों, गरीबों, महिलाओं की जीत, पिता अपने आपको बेटे में देखता है, बेटा मेरे सपने को पूरा करेगा, प्रवीण कुमार निषाद इंजीनियर हैं, मैकेनिकल इंजीनियर हैं, नट बोल्ट सही करते हैं, प्रवीण कुमार ने पहिए को घुमा दिया, संसद में गोरखपुर की आवाज रखेंगे, गोरखपुर में मांओं ने बच्चे खोए, बिना ऑक्सीजन के बच्चे मर गए थे, अपने अस्पतालों को पैसे नहीं दे रहे, फूलपुर में कमल एकदम मुरझा गया, कैसी-कैसी भाषा बोलते थे, जनता के निर्णय से भाषा सुधर जाएगी, यूथ ने काम किया, और ज्यादा काम करें, युवाओं को अगली पीढ़ी को अच्छा भविष्य देना है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version