राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने बिन्दी ,साड़ी ,लिपिस्टिक, काजल ,पैरों में घुंगरू बांध कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया
मथुरा-
डीजल पेट्रोल और बिजली की बढ़ी हुई दरों के साथ कानून व्यवस्था और महंगाई को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने बिन्दी ,साड़ी ,लिपिस्टिक, काजल ,पैरों में घुंगरू बांध कर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया.राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना जिला कलेक्ट्रेट पर किया.
राष्ट्रीय लोक दल ने जनपद में एक दिवसीय धरने का ऐलान किया था । जिसे लेकर उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर वटवृक्ष के नीचे धरना प्रदर्शन रखा । में राष्ट्रीय लोकदल के एक कार्यकर्ता ने पैरों में घुंघरू तन पर साड़ी के साथ-साथ काजल बिंदी लगाकर धरना प्रदर्शन में भाग लिया । राष्ट्रीय लोकदल के हजारों की संख्या में यहां कार्यकर्ता एकत्रित हुए । जहां उन्होंने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ महंगाई डीजल पेट्रोल के दामों में बढोत्तरी किसानों के बिल और महगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया । वहीं इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने यह ऐलान भी किया है कि सरकार हमारी बातों को सुने और समझे नहीं तो अब आगे यह आंदोलन और भी उग्र रखेंगे वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि जनपद भर से हमारे कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं । उनको पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है । पुलिस कार्यकर्ताओं को रोककर धरने को कमजोर करना चाहती है लेकिन सरकार हमारी बातों को नहीं सुनेगी तो हम आगे और भी उग्र आंदोलन रखेंगे ।
Report- Jay